Naama Ramayana- Bala Kaanda- Sanskrit
We are glad to restart a series on the Naama Ramayana, a stotra (hymn) that captures the essence of the Srimad Ramayana in its entirety from the Bala Kaanda to the Uttara Kaanda.
Here are the verses from the Bala Kaanda in Sanskrit.
बाल काण्डं - 1
शुद्धब्रह्मपरात्पर राम ।
कालात्मकपरमेश्वर राम ।
शेषतल्पसुखनिद्रित राम ।
ब्रह्माद्यमरप्रार्थित राम ।
अर्थ - हे सच्चिदानंद परब्रह्म, परम श्रेष्ठ राम
हे काल के स्वामी, एवं परमेश्वर राम
हे शेषशय्या पर शयन करने वाले राम
ब्रह्मा, इंद्र आदि देवों द्वारा प्रार्थित हे राम !
बाल काण्डं - 2
चण्डकिरणकुलमण्डन राम |
श्रीमद्-दशरथनन्दन राम |
कौशल्यासुखवर्धन राम |
विश्वामित्रप्रियधन राम ।
अर्थ - हे सूर्य-वंश के आभूषण श्री राम,
हे दशरथ के प्रिय सुपुत्र राम
हे (माता कौशल्या) के आनंद बढ़ाने वाले श्री राम
हे ऋषि वश्वमित्र के अमूल्य निधि राम !
बाल काण्डं - 3
घोरताटकाघातक राम ।
मारीचादिनिपातक राम ।
कौशिकमखसंरक्षक राम ।
श्रीमदहल्योद्धारक राम ।
अर्थ - हे ताटका के प्राण-हारी श्री राम
हे मारीच-आदि का वधकारक राम
हे ऋषि विश्वामित्र यज्ञ के रक्षक
हे देवी अहल्या के उद्धारक श्री राम!
बाल काण्डं - 4
गौतममुनिसम्पूजित राम।
सुरमुनिवरगणसंस्तुत राम ।
नाविकधाविकमृदुपद राम।
मिथिलापुरजनमोहक राम ।
विदेहमानसरञ्जक राम ।
अर्थ - हे मुनि गौतम द्वारा पूजित श्री राम
हे देव-ऋषिगण द्वारा संस्तुत श्री राम
हे राम, जिनके कमल-चरणों को केवट ने पूजा
हे मिथिला-वासियों के मनमोहक श्री राम
हे राजा जनक को हर्षित करने वाले श्री राम!
बाल काण्डं - 5
त्र्यंबककार्मुखभञ्जक राम।
सीतार्पितवरमालिक राम ।
कृतवैवाहिककौतुक राम
भार्गवदर्पविनाशक राम ।
श्रीमदयोध्यापालक राम ॥
अर्थ - हे महादेव के धनुष को भेदने वाले श्री राम
हे राम, जिन्हे देवी सीता ने वरमाला पहनाया
हे राम, जिनका विवाह उत्सव की तरह मनाया गया
हे राम, जिन्होंने भार्गव परशुराम का अहंकार दूर किया
हे राजा राम, जो अयोध्या के पालक है!