नित्यरामस्मरण - बाल काण्ड - हिंदी

प्रभु श्री राम के बालपन का वृत्तांत

नित्यरामस्मरण - बाल काण्ड - हिंदी

बाल काण्ड श्रीमद वाल्मीकि रामायण का पहला भाग है, जो अदि काव्य की रचना की भूमिका स्थापित करता है एवं प्रभु के अवतार एवं बाल-लीलाओं का वर्णन कर, श्री सीता-राम विवाह तक का प्रसंग दर्शाता है| आईये, श्री रामयाण कथा का प्रसाद ग्रहण कीजिये।

मा निषाद प्रतिष्ठां त्वमगमः शाश्वतीः समाः |
यत् क्रौञ्चमिथुनादेकमवधीः काममोहितम् ||

"हे निर्मम शिकारी ! ज्योंकि तुमने क्रौंचों के इस जोड़े में एक काममोहित पक्षी की हत्या की है, तुम्हारी आत्मा को अनंत काल तक शांति प्राप्त नहीं होगी..."

- महर्षि वाल्मीकि का श्राप बना श्लोक

रामायण चित्र कथा